Credit Card Fees & Charges के बारे में जानेगे | साथ ही यह भी जानेगे की क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी होती है? अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह पता होना बेहद जरुरी है की क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी है? क्योकि क्रेडिट कार्ड जारी करने पर Joining & Annual Fees लागू की जाती है | अर्थात क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस कितनी लगती है? हम आपको यहाँ भारत के 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लगने वाली वार्षिक फीस के बारे में बताने जा रहे है जो क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना भुगतान करना पड़ता है |
Credit Card Fees & Charges (Joining & Annual Fees)
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जिसे किसी बैंक या कंपनी द्वारा जारी किया जाता है | लेकिन बैंक या कंपनी द्वारा क्रेडिट कार्ड धारक से वार्षिक फीस लेती है | अगर आपको नही पता की क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी है? तो आप यहाँ से जान सकते है की बैंक या क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी क्रेडिट कार्ड धारक से वार्षिक कितनी फीस लेती है | आइये जानते है भारत के 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस. आपको बता दे की Credit Card Joining Fees न्यू क्रेडिट कार्ड लेने पर लगती है और यह फीस केवल एक ही बार लगती है | कुछ क्रेडिट कार्ड में यह फीस शून्य होती है | इसके अलावा Credit Card पर Annual Fees भी लगती है जो आपको हर साल देनी होती है | बहुत सारे कार्ड ऐसे भी होते है जो Lifetime Free होते है |
भारत के 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank’s Legend Credit Card) : 0 रुपये
एक्सिस माई जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank MyZone Credit Card) : 0 रुपये
इंडसइंड प्लैटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank’s Platinum Aura Edge Credit Card) : 0 रुपये
कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड (Cashback SBI Credit Card) : 999 रुपये + GST
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) : 499 रुपये + GST
HDFC Regalia Gold Credit Card : 2500 रुपये + GST
SBI प्राइम (SBI Prime Credit Card) : 2999 रुपये + GST
Club Vistara IDFC FIRST Credit Card : 4999 रुपये + GST
एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड (Axis Atlas Credit Card) : 5000 रुपये + GST
HDFC INFINIA Credit Card : 12,500 रुपये + GST
HDFC Diners Club Black Credit Card : 10,000 रुपये + GST
BPCL SBI Card OCTANE : 1,499 रुपये + GST
ICICI HPCL Super Saver Credit Card : 500 रुपये + GST