क्रेडिट कार्ड से मिलाने वाले फायदों के बारे में अक्सर हम सुनते रहते है लेकिन क्या आपको पता है की किसी भी चीज के फायदे कभी भी मुफ्त में नहीं मिलते हैं | वैसे ही बैंक के नियमानुसार क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क (Credit Cards Annual Fee) का भुगतान प्रत्येक क्रेडिट कार्ड धारक को करना पड़ता है | लेकिन ये भुगतान कितना और कब लगता है (Credit Card Ka Varshik Shulk Kitana Lagta Hai ) इसके बारे में आज हम यहाँ बात करेंगे |
Credit Card Ka Varshik Shulk Kya Hai
ट्रैवल, शॉपिंग, फ्यूल व अन्य जरुरत का सामान खरीदने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और डिस्काउंट दिलाने वाले क्रेडिट कार्ड पर भी आपको कुछ चार्जेज देने पड़ते हैं | लेकिन जब हम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक एजेंट्स हमे इस बारे में नही बताते और जब एक साल पूर्ण होने के बाद क्रेडिट कार्ड का वार्षिक बिल आता है तब जाके हमे पता चलता है | अगर आपने अभी क्रेडिट कार्ड नही लिया है और लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह मालूम होना बेहद जरुरी है की क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?
Credit Cards Annual Fee & GST
क्रेडिट कार्ड के प्रकार और क्रेडिट लिमिट के आधार पर सालाना फीस लिया जाता है | जो अलग-अलग बैंक अलग-अलग होते है | आमतौर पर ये 500 से 3,000 रुपए तक हो सकती है | हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो इस चार्ज को नहीं लेते हैं या अगर आप एक तय सीमा से अधिक के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो वे इस चार्ज को वापस कर देते हैं | ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप इसके सालाना चार्ज के बारे में पता कर लें |
क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड : 0 रुपये
एक्सिस माई जोन क्रेडिट कार्ड : 0 रुपये
इंडसइंड प्लैटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड : 0 रुपये
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड : 499 रुपये+GST
ICICI एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड : 500 रुपये+GST
कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड : 999 रुपये+GST
BPCL SBI कार्ड ऑक्टेन : 1,499 रुपये+GST
HDFC रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड : 2500 रुपये+GST
SBI कार्ड प्राइम : 2999 रुपये+GST
क्लब विस्तारा IDFC फर्स्ट क्रेडिट कार्ड : 4999 रुपये+GST
एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड : 5000 रुपये+GST
HDFC डायनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड : 10,000 रुपये+GST
HDFC इंफिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिसन : 12,500 रुपये+GST