डीमैट खाता खोलने के लिए विभिन्न फर्मों और संस्थानों में जरुरी दस्तावेजों (Required Documents) की सूची भी एक सामान है | आपको बता दे की एक डीमैट खाता (Demat Trading Account) ठीक उसी प्रकार है जिस तरह किसी बैंक में आपका खाता (Bank Account) है | डीमैट खाता खोलने के लिए सभी संस्थानों में एक समान प्रक्रिया (Stock Market Account Opening Process) है | आप किसी भी संस्थान में अपना डीमैट खाता खुलवा (Demat Trading Account Open) सकते है |
इसके अलावा आप पेपरलेस डीमैट अकाउंट (Paperless Demat Trading Account) भी खोल सकते है | यह ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोलने से ज्यादा आसान है | दूसरा लाभ यह है की इसमें आपके सभी दस्तावेज ऑनलाइन रहते है | साथ ही आप पेपरवर्क से मुक्त रहते है | आप प्ले स्टोर से किसी भी डीमैट अकाउंट ऐप को खोज सकते है और उसे इनस्टॉल कर सकते है |
पहचान प्रमाण पत्र (POI) के लिए आप पैन कार्ड का उपयोग कर सकते है जिसमे आपकी एक वैध फोटो हो | या फिर आप आधार/पासपोर्ट/मतदाता पहचान कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग भी कर सकते है | इसमें आपकी फोटो के साथ कोई भी पहचान का दस्तावेज जो राज्य या फिर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हो |
इसके अलावा पते के प्रमाण के रूप में पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/राशन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते है | या फिर आप टेलीफोन बिल (लैंडलाइन) या बिजली बिल या फिर गैस बिल का उपयोग कर सकते है जो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
आप पते का प्रमाण पत्र के रूप में बैंक खाते की पासबुक या फिर केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया पते के साथ पहचान पत्र या अन्य कोई दस्तावेज हो |
आय के प्रमाण के रूप में आप आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रति का उपयोग कर सकते है या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किया गया नेटवर्थ सर्टिफिकेट (कुल पूंजी का दस्तावेज) या फिर आप मासिक वेतन दर्शाने वाला बैंक खाता विवरण (वेतन का प्रमाण) का भी उपयोग कर सकते है |
Demat Trading Account Required Documents List
- पहचान प्रमाण पत्र (POI) (ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य)
- पते का प्रमाण पत्र (POA) (पासपोर्ट या अन्य कोई दस्तावेज)
- आय का प्रमाण (आईटीआर स्वीकृति की कॉपी या अन्य कोई)
- बैंक खाते का प्रमाण (कैंसिल चेक)
- पैन कार्ड
- 1 से 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
Online Stock Market Account Kaise Kholen
इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की डीमैट अकाउंट कैसे खोले (Open Demat Account Online) और साथ ही स्टाँक मार्केट के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा करेगे | स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपके पास व्यावहारिक अनुभव होना जरुरी है | यदि आप भी स्टॉक मार्केट की शुरुआत कर रहे है तो आपको इसके लिए एक डीमैट अकाउंट खोलना जरुरी है | इस खाते में आप कोई भी शेयर खरीद सकते है, उसे ट्रान्सफर कर सकते है या फिर उस शेयर को होल्ड पर भी रख सकते है |
डीमैट खाता खोलना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है | Demat Trading Account खोलने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा | फिर आपको आवश्यक व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा और उसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे | और फिर आपका अकाउंट एप्रूव्ड होने के बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते है |
Stock Market Account खोलने के कई लाभ है | इसमें शेयर को तुरंत ख़रीदे, बेचे या फिर हस्तांतरित कर सकते है | निवेशकों को शेयरों की सुरक्षा के बारे में चिंता भी नहीं रहती जो पहेले शेयर को ऑफलाइन खरीदने पर होती थी | Share Market Account फ्रीजिंग और डिफ्रीजिंग भी होते है | जिसमे फ्रीज करने का अर्थ कुछ समय के लिए लेनदेन को निलंबित करना | इसमें खाते को फ्रीज करने का कोई भी कारण हो सकते है | इसके अलावा डिफ्रीजिंग करने का अर्थ निलंबित किये हुए खाते को चालू करने से है |
यदि आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो सबसे पहेले आपको एक Stock Market Account खोलना जरुरी है | क्योकि शेयर मार्किट में किसी भी तरह की कोई भी ट्रांज़ैक्शन करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरुरत पड़ेगी | Stock Market Account SEBI द्वारा नियंत्रित NSDL और CDSL द्वारा समर्थित हैं |
एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी के बारे में जाने (444 दिनों में मिलेगा 7.25% ब्याज) | अधिक जाने |
सरकारी योजनाओ के बारे में जाने | Click Here |