Animal Loan 2025 एक गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पर कितना लोन मिलता है?

एक पशु पर कितना लोन मिलता है? Animal Loan गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पर कितना लोन मिलता है. अगर आप पशुपालन करते है और इन पशुओ की देखभाल, चारा व पशुओ से सम्बंधित अन्य कामो के लिए आपको पैसो की जरुरत है (Animal Par Kitna Loan Milta Hai) जिसके लिए आप अपने पशुओ पर लोन लेने की सोच रहे है तो आप भारत सरकार द्वारा लागु पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisaan Credit Card Yojana) के तहत अपनी गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पर लोन ले (Gaay Bhes Bhed Bakari Murgi Pr Kitna Loan Le Sakte Hai) सकते है |

Animal Loan

Animal Loan 4% ब्याज दर से 3 लाख तक का लोन

भारत सरकार ने 2022 में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की | जिसका मुख्य लक्ष्य किसानों को महत्वपूर्ण वित्तीय साधनों से सशक्त बनाकर आय को दोगुनी करना है | इस योजना के तहत सभी पशुपालक बिना किसी गारंटी के केवल 4% ब्याज दर पर पशुधन (Pashu Jaanver Pr Loan Kaise Le) के आधार पर लोन ले सकते है | जैसे की गाय रखने वाले लोग 40,783 रुपये तक व भैंस मालिक 60,249 रुपये तक का लोन ले सकते हैं |

किसानों की हुई मौज, सरकार के पैसों से करवाए खेतों में तारबंदी, ऐसे मिलेगी राशी

Ek Pashu Par kitna Loan Milta Hai

अगर आप जानना चाहते है की एक पशु पर कितना लोन (Pashu Pr Kitna Loan Milta Hai) मिलता है? तो आपको बतादे की पशुओ के प्रकार के आधार पर अलग-अलग लोन की राशि (Pashu Pr Loan Kaise le) प्रदान की जाती है | यदि गाय, भैंस, भेड़, बकरी या मुर्गी पालन करते है तो यहाँ से जान सकते है की आपको एक पशु पर कितना लोन मिलेगा?.

  • एक गाय पर 40,783 रुपये तक का लोन मिल सकता है |
  • एक भैंस पर 60,249 रुपये तक का लोन मिल सकता है |
  • एक भेड़ और बकरी पर 4,063 रुपये तक का लोन मिल सकता है |
  • एक मुर्गी (अंडा देने वाली) पर 720 रुपये तक का लोन मिल सकता है |

पशुओं पर मिलने वाला लोन बैंक पर निर्भर

भारतीय स्टेट बैंक से गाय, भैंस, बकरी, और दूसरे पालतू या दुधारू पशुओं के लिए 60,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है | और बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पशुपालन, मछली पालन, पोल्ट्री, और डेयरी व्यवसायों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है | इसके अलावा पशुपालक क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन 1 साल तक वापस करना होता है | अगर पशुपालक 1 साल बाद लोन चुकाता है, तो उसे 12 प्रतिशत की दर से ब्याज़ देना होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top