अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया खोज रहे है तो आपको बतादे की हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है की PAN Card Pdf Kaise Download Kare. आप दिए गए स्टेप्स से सिख सकते है की PAN Number Se PAN Card Kaise Download Kare. और इसी के साथ आप यह भी जानेगे की Adhaar Number Se PAN Card Kaise Download Karte Hai. आप घर बैठे आराम से Acknowledgement Number Se Pan Card Download कर सकते हैं | आइये जानते है How to Download PAN Card by name and date of birth.
How To Download Pan Card ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
बैंकिंग या अन्य फाइनेंस से जुड़े कामों जैसे बैंक अकाउंट खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना, वाहन खरीदना या बेचना, आईटीआर (ITR) फाइल करने समेत कई कामो में पैन कार्ड जरूरत पड़ती है | लेकिन यदि आपका Original PAN Card खो जाता है तो आप ऐसे में खोजते है की Duplicate PAN Card Pdf Kaise Download Kare. ऐसे में अगर आप इनमे से किसी भी काम के उपयोग में लेने के लिए नया पैन कार्ड बनवाया है या फिर आपका पहले से बना हुआ पैन कार्ड खो गया है या टूट गया है और आप चिंतित है की अब पैन कार्ड कैसे प्राप्त करे E PAN Card Download Link कौनसी है तो अब आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नही है |
हम आपको यहाँ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में UTI PAN Download कर सकते है | ऑनलाइन NSDL PAN Card download करने के लिए आपको निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा | Aadhar Card se PAN Card Download करने की प्रक्रिया निचे दी गई है | कुछ लोग यह भी खोजते है की PAN Card Download करने के लिए कौन सा Apps Install करे | यहाँ हमने आपको PAN Card Official Website Online Download Link दिया है
NSDL Se Pan Card Kaise Download Kare
- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट (NSDL Website) पर जाए
- होम पेज पर ‘ई-पैन (e-PAN) डाउनलोड करें (E-PAN Card Download)’ विकल्प पर क्लिक करें
- यहाँ 15-अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज (Submit Enroll Number) करे
- उसके बाद कैप्चा सत्यापित करें और सबमिट करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे दर्ज करे
- अब आप यहाँ से पैन कार्ड डाउनलोड कर ले
- जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग कर पैन कार्ड की फाइल (PAN Card File) को ओपन कर लेवे
UTI Se Pan Card Kaise Download Kare
- सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाए
- अब लॉग-इन करें और ई-पैन कार्ड डाउनलोड करें पर क्लिक करें
- यहाँ पैन कार्ड नंबर, GSTIN नंबर (वैकल्पिक), और जन्मतिथि दर्ज करें
- उसके बाद कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ईमेल एड्रेस (Email Address) पर एक लिंक भेजा जाएगा।
- लिंक खोलें और ई-पैन (e-PAN) डाउनलोड करने के लिए OTP के साथ प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी करें
Mobile No Se Pan Card Kaise Download Kare
- सबसे पहले आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
- फिर बाईं तरफ Instant E-PAN का विकल्प चुनें
- अब Check Status/ Download PAN के नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर (Adhaar Number) दर्ज करना होगा. चेकबॉक्स पर मार्क करें और फिर Continue पर क्लिक करें
- अब आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें
- अब एक और स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें View E-PAN और Download E-PAN करने का विकल्प मौजूद होगा. इसमें से Download E-PAN का विकल्प चुनें
- फिर Save the PDF file पर क्लिक करें. इस तरह से आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा