स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 23 हजार 820 पदों पर निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर दिया गया है | चार साल से नियमों में उलझी सफाई कर्मचारी भर्ती तीसरी बार रद्द हुई है | यह भर्ती 2 बार भाजपा शासन और एक बार कांग्रेस राज में रद्द हो चुकी है | अब राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार और बढ़ गया है | क्योकि अब यह भर्ती नए नियमो के साथ होगी |
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य योग्यताओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे | यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के सामने हुए विरोध के बाद मंत्री ने जयपुर में भर्ती स्थगित करने के निर्देश दिए थे | स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने अब आने वाली भर्ती संविदा आधार पर किए जाने का आश्वासन दिया है |
हाई कोर्ट का सवाल
हाई कोर्ट ने सफाईकर्मी भर्ती: 2024 में समय पर अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने, उन पर हस्ताक्षर नहीं होने और ऑनलाइन अपलोड होने में परेशानी होने सहित अन्य मुद्दों पर दायर याचिकाओं पर बुधवार को संयुक्त सुनवाई की |
अदालत ने राज्य सरकार से 6 दिसंबर तक पूछा है कि भर्ती में जिस तारीख से पहली बार अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे तो उससे पहले उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र जारी क्यों नहीं किए गए। जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश पूजा, सुमन व अन्य की याचिकाओं पर दिया |
अब हो सकते है नए बदलाव
स्वायत्त शासन विभाग ने 185 नगरीय निकायों में सफाईकर्मी के लिए 23,820 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे | इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 दिसंबर को लॉटरी निकलने वाली थी | लेकिन विभिन्न नगरीय निकायों से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं और अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को लेकर विवाद खड़ा हो गया | जिसको वजह से इस भर्ती को रद्द कर आगामी आदेश तक रोक लगा दी | अब यह भर्ती किन नए बदलावों के साथ पूरी करवाई जाएगी, इसकी अधिसूचना विभाग द्वारा जल्द ही जारी की जावेगी |