Tarbandi Yojana राज्य के सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है | राज्य सरकार ने हालही में प्रदेश के सभी छोटे व बड़े किसानो के लिए एक बहुत ही शानदार योजना शुरू की है | इस योजना के माध्यम से किसान भाई अपनी फैसलों को नुकसान होने से बचा सकते है | अभी तक जिन-जिन किसानो को इस योजना का लाभ मिला है उन्हें फैसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कारको से राहत मिली है |
राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए खेतों की तारबंदी योजना शुरू की है, जिसमें किसानों को 40 से 56 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी | आवेदन की प्रक्रिया में दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता है और सब्सिडी सीधे किसान के खाते में जमा होगी | इस योजना में अनुदान देने के लिए सरकार ने कुछ नियम कायदे तय किए है, जिसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है |

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है | इसलिए इस रीढ़ की हड्डी यानि किसानो को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं (Raj kisan portal tarbandi yojana) चला रखी है | इन योजनाओ में से एक तारबंदी योजना | राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषि तारबंदी योजना शुरू (Tarbandi Yojana Online Registration) की है | इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों की तारबंदी (Tarbandi Yojana Status) करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है |
केवल ये किसान लाभ लेने के पात्र
आज भी ऐसे बहुत से किसान है जो पैसो की कमी के कारण खेतों की तारबंदी (Rajasthan tarbandi yojana) नहीं करवा पा रहे | जिसकी वजह से आवारा पशु उनकी फैसलों को नुकसान पहुचाते है | इसलिए सरकार आवारा पशुओं से फैसलों को बचाने के लिए खेतो की तारबंदी (Tarbandi yojana list) के लिए किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है | फ़िलहाल इस योजना का लाभ प्रदेश के सीमांत व छोटे स्तर के किसानों को दिया जा रहा है |
इतनी जमीन होना आवश्यक
इस योजना में सब्सिडी को पाने के लिए किसानों के पास 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना जरूरी है | इसके अलावा सामूहिक रूप से 2 या अधिक किसानों के नाम न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर (6 बीघा) कृषि भूमि होना आवश्यक है |
सरकार की नई योजना, सिर्फ 20 रुपये में मिलेंगे 2 लाख रुपए
जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक खाता की पास बुक
पासपोर्ट साइज फोटेा
किसान द्वारा तारबंदी पर होने वाले व्यय की रसीद
जमाबंदी की नकल (छह महीने से अधिक पुरानी नहीं)
तारबंदी के लिए कितने पैसे मिलेंगे
जो भी किसान भाई सभी दस्तावेजों के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म (Tarbandi Yojana online Apply) भरता है | उनको सरकार की तरफ से तारबंदी में आने वाली लागत की 50% राशि अनुदान के रूप में दी जावेगी | मानलो की अगर आपके खेत में तारबंदी की कुल लागत 20,000 रुपये है तो आपको सरकार द्वारा 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना के नियमानुसार सरकार द्वारा अधिकतम 48,000 रुपये ही अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी |