Tarbandi Yojana राज्य के सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है | राज्य सरकार ने हालही में प्रदेश के सभी छोटे व बड़े किसानो के लिए एक बहुत ही शानदार योजना शुरू की है | इस योजना के माध्यम से किसान भाई अपनी फैसलों को नुकसान होने से बचा सकते है | अभी तक जिन-जिन किसानो को इस योजना का लाभ मिला है उन्हें फैसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कारको से राहत मिली है |
भारत कृषि प्रधान देश है और किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है | इसलिए इस रीढ़ की हड्डी यानि किसानो को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं (Raj kisan portal tarbandi yojana) चला रखी है | इन योजनाओ में से एक तारबंदी योजना | राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषि तारबंदी योजना शुरू (Tarbandi Yojana Online Registration) की है | इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों की तारबंदी (Tarbandi Yojana Status) करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है |
केवल ये किसान लाभ लेने के पात्र
आज भी ऐसे बहुत से किसान है जो पैसो की कमी के कारण खेतों की तारबंदी (Rajasthan tarbandi yojana) नहीं करवा पा रहे | जिसकी वजह से आवारा पशु उनकी फैसलों को नुकसान पहुचाते है | इसलिए सरकार आवारा पशुओं से फैसलों को बचाने के लिए खेतो की तारबंदी (Tarbandi yojana list) के लिए किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है | फ़िलहाल इस योजना का लाभ प्रदेश के सीमांत व छोटे स्तर के किसानों को दिया जा रहा है |
तारबंदी के लिए कितने पैसे मिलेंगे
जो भी किसान भाई सभी दस्तावेजों के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म (Tarbandi Yojana online Apply) भरता है | उनको सरकार की तरफ से तारबंदी में आने वाली लागत की 50% राशि अनुदान के रूप में दी जावेगी | मानलो की अगर आपके खेत में तारबंदी की कुल लागत 20,000 रुपये है तो आपको सरकार द्वारा 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना के नियमानुसार सरकार द्वारा अधिकतम 48,000 रुपये ही अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी |