देशभर के सभी बोर्डो ने 10वीं 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है | अब विद्यार्थी अपनी पढाई को निरंतर रखने के लिए डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व अन्य कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में एडमिशन लेते है | लेकिन इससे पहले जानना बेहद जरुरी है की जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं कहीं वो फर्जी तो नहीं है?.
जहां आप एडमिशन लेने जा रहे है वो कॉलेज, कोर्स यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट मान्यता प्राप्त है या नहीं?. यह जानना के बाद ही प्रवेश करे | कई विद्यार्थी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी या कॉलेजों को छोड़कर ऐसी जगहों पर एडमिशन लेते हैं जिनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती | जिससे वे धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है |
जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन ले रहे हैं कहीं वो फेक तो नहीं है, ये जानने के लिए हमने यहाँ बहुत ही सिंपल ट्रिक बताई है | इनसे आप असली-नकली यानि यूनिवर्सिटी फर्जी है मान्यता प्राप्त, की पहचान कर सकते है |
ऐसे करे असली-नकली की पहचान
यूजीसी हर साल फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है | इसलिए आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहे है, उस यूनिवर्सिटी का नाम ugc.ac.in पर जाकर यूनिवर्सिटीज कॉलम में जाकर देखें | अगर यहाँ नाम आता है तो यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है वरना फर्जी है |
अगर आप किसी संस्थान या प्राइवेट कॉलेज में जा रहे हैं तो उसका लाइसेंस और अप्रूवल जरूर चेक करें | और इन संस्थानो या प्राइवेट कॉलेजो के कोर्स मान्यता प्राप्त हैं या नही, डिग्री वैलिड हैं कि नहीं ये देखने के बाद ही प्रवेश ले |
एक मान्यता प्राप्त कॉलेज, इंस्टीट्यूशन, यूनिवर्सिटी यूजीसी, एमएचआरडी, एआईसीटीई या एमसीआई से एफिलिएटेड होगी |