Jio Airtel Recharge Plan. आज से पहले आपने खाने-पीने, पेंट्रोल-डीजल, सोना-चांदी जैसे सामानों को महंगा होते हुए सुना होगा | लेकिन आज हम जिस महंगाई की बात करेंगे उससे केवल कुछ चुनिन्दा लोग ही नही बल्कि देश के बच्चे-बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक सभी को अपने लपेटे में ले लिया है |

हे भगवान! अब फोन चलाना भी हुआ महंगा
जैसा की हम अपने आस-पास देखते हैं कि बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी मोबाइल का उपयोग करते है | वही दूसरी और सभी काम-काजो में मोबाइल नंबर बहुत जरूरी हो गए है | ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति के पास 1 या से अधिक सिम मिल जाएगी | लेकिन अब ये शायद हो सकता है मोबाइल रखना ही बंद कर दे | क्योकि जियो वोडाफोन और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगे कर दिए है |
27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई
जियो वोडाफोन और एयरटेल ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद डस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है | बतादे की एयरटेल ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है |
मोबाइल रिचार्ज के नए प्लान की लिस्ट


