ITR Refund Kitne Din Me Milta Hai. अगर आप आयकरदाता है | और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं व रिफंड का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आपको रिफंड नही मिला है | तो ऐसे में सभी के माइंड में सवाल आता है की आईटीआर फाइलिंग के कितने दिन बाद रिफंड मिलता है?.
आईटीआर फाइलिंग करने के बाद वैसे तो आयकरदाता को रिफंड के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता | लेकिन कई लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद आईटीआर को वेरीफाई नहीं करवाते, जिसकी वजह से रिफंड मिलने में काफी समय लग जाता है | इसलिए ध्यान रहे की सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से ही रिफंड नहीं आएगा | इसके लिए आपको आईटीआर को वेरीफाई करना होगा, जिसके बाद ही आयकर विभाग उसे प्रोसेस करता है |
कितने दिन बाद मिलता है रिफंड
आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिटर्न देने की प्रोसेस तेज कर दी है | अगर आपने आईटीआर फाइलिंग करने के बाद ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर लिया है तो आपको 15 से 45 दिन के भीतर रिटर्न मिल जायेगा | और यदि आपने ऑफलाइन वेरिफिकेशन का माध्यम चुना है तो रिफंड मिलने की समय सीमा बढ़ जाएगी |