Bank Account Open Age Limit बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Bank Account Open Age Limit बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? Bank Khata Kitne Umra Me Khulta Hai. बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी के लिए बैंक खाता बेहद जरूरी हो गया है | क्योकि आज के समय में छात्रवृत्ति की राशि, प्रोत्साहन राशि, या अन्य सरकारी योजनाओं की राशि सीधे खाते में ट्रान्सफर की जाती है | लेकिन बैंक में खाता खुलवाने की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए यह आप सभी को पता होनी चाहिए |

Bank Account Open Age Limit

Bank Khata Kitne Umra Me Khulta Hai

अगर आप अपना या अपने बच्चे का बैंक में खाता खुलवाना (Apply Children Bank Account) चाहते है | लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज है की बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र (Age Limit For Open Children Bank Account) होनी चाहिए? तो आपको बतादे की 18 वर्ष या इससे अधिक होने पर किसी भी बैंक में अपने नाम से बचत खाता खोल सकता है | हालांकि, कुछ बैंक 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चों के लिए विशेष खाता खोलने की सुविधा देती है जिसका संचालन करने की अनुमति बच्चों के माता-पिता या अभिभावको को दी जाती है |

बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

  • अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लगभग सभी बैंकों द्वारा दो प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दिया जाता हैं |नाबालिग खाता और माता-पिता या अभिभावक के साथ संयुक्त खाता |
  • नाबालिग की आयु 10 वर्ष या इससे अधिक है तो वह अपने नाम से खाता खोल सकता है और संचालित भी कर सकता हैं |
  • 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का खाता संयुक्त रूप से माता-पिता या अभिभावक के साथ खोला जा सकता है और इन्हीं के देखरेख में होती है |
  • बच्चें की आयु अठारह वर्ष पूरी हो जाने के उपरांत बैंकों द्वारा नाबालिग खाते को सामान्य खाते में तब्दील कर दिया जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top