House Construction Tips. घर बनाना कोई आसान काम नहीं है | क्योकि नया घर बनाने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं | इसलिए हम घर बनवाने के लिए काफी समय पहले से बचत करने लगते हैं | लेकिन अगर हम घर बनवाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान House Construction Tips रखे और एक प्लानिंग के साथ भवन का निर्माण करे तो काफी ज्यादा बेफिजूल खर्चों House Construction Unnecessary Expenses से बच सकते है | और बहुत ही कम लागत Home Budget में सस्ता, सुन्दर व मजबूत घर बनवा सकते है |
अगर आप नया घर बनवाने की योजना बना रहे है | और ऐसे तरीके / टिप्स खोज रहे है जिससे बेफिजूल में होने वाले खर्चों को रोका जा सके, तो यह लेख आपके लाखो रुपये बचाने में मददगार साबित होगा | क्योकि यहाँ हम आपको कुछ ऐसे House Construction Tips बतायेंगे जिससे आप जान सकेंगे की कौनसे बेफिजूल खर्चे और कौनसे तरीको से पैसे बचाकर सस्ते में माकन बनवाए ताकि देखने वाले भी बोले वाह! इतना सस्ता, सुन्दर व मजबूत घर…
समतल प्लॉट का चयन करे
नया घर बनवाने के लिए सबसे पहले हमें प्लॉट का चयन समझदारी से करना चाहिए | अगर समतल प्लॉट है तो हम एक्स्ट्रा खर्चे (Top 8 house construction tips) से बच सकते है | और अगर प्लॉट की मिट्टी समतल नहीं है या वह कई जगहों से आड़ी-तिरछी है तो उसे समतल बनाने के लिए ज्यादा पैसे का खर्चा आएगा |
घर का नक्शा बनाकर खर्चों की लिस्ट तैयार करें
नया घर बनवाने से पहले उसकी प्लानिंग करनी बेहद जरुरी है | प्लानिंग में सबसे पहले आप जिस भी डिजाईन का घर बनवाना चाहते है उसका नक्शा बनवाए | उसके बाद गृह निर्माण के उपयोग में आने वाले सामान जैसे बालू, मिट्टी, सीमेंट, सरिया, रेती, पत्थर इत्यादि पर कितना खर्च आएगा (Complete Home Building Tips for your Dream Home) उसकी लिस्ट तैयार करे | ऐसा करने से आप योजनाबद्ध ढंग से पैसों को खर्च कर सकेंगे, जिससे बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगेगी | लेकिन ध्यान दे की खर्चे बचाने के चक्कर में कम गुणवत्ता वाली चीजों का इस्तेमाल ना करे | आपको उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों को ही उपयोग में लेना है ताकि भविष्य में आपके घर (How to build a house: Advice and tips from the Construction) में किसी भी तरह की कोई दिक्कतें का सामना ना करना पड़े |
2 से 3 लाख रुपये बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स
नया घर बनवाने में अगर आप फ्रेम स्ट्रक्चर की जगह लोड-बेयरिंग के स्ट्रक्चर, साधारण ईंट की जगह फ्लाई-ऐश ईंट, मार्बल की जगह सिरेमिक टाइल्स, खिड़की व दरवाजो में शीशम-सागवान की लगड़ी की जगह साधारण लकड़ी, लकड़ी की बजाए कंक्रीट की चौखट का इस्तेमाल करेंगे तो आप लगभग 2 से 3 लाख रुपये की बच कर सकते है | इसके अलावा आप नए मिस्त्री की जगह स्किल्ड मिस्त्री से घर (Tips for Designing Your New Home) का निर्माण करवाते है तो वे घर का निर्माण कार्य योजनाबद्ध ढंग से करेंगे | इससे रॉ मैटेरियल की काफी बचत होगी |