Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Nikale जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?

Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Nikale. अगर आप खेत, जमीन, प्लाट या घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे है | और खरीदने से पहले उस जगह की सरकारी रेट (Kisi Bhi Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Pata Kare) पता कर रहे है | लेकिन आपको उस जमीन की सरकारी रेट नहीं पता तो हम आपको यहाँ किसी भी खेत, जमीन, प्लाट या घर का सरकारी रेट पता करने अर्थात जमीन की सरकारी रेट निकालने (Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Nikale) का तरीका बतायेंगे | जिससे आप घर बैठे आसानी से किसी भी जमीन का सरकारी रेट निकाल (Jamin Ki Sarkari Rate Kitni Hai Kaise Nikale) सकते है |

Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Nikale

किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने के लिए उस जमीन का सरकारी रेट (Rajya Ke Anusaar Jamin Ki Sarkari Rate) पता होना बहुत जरुरी है | क्योंकि रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगेगा, ये उस जमीन की सरकारी कीमत से ही तय होता है | आपको बतादे की पहले तो जमीन की सरकारी रेट (How to Check Govt Rate of Any Property) पता करने के लिए राजस्व विभाग में जाना पड़ता था | लेकिन अब सरकार ने जमीन का सरकारी रेट निकालने (Jamin Ki Sarkari Rate Kaise Nikale) के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है | अब आप घर बैठे आसानी से किसी भी जमीन का सरकारी रेट (Jamin Ka Sarkari Rate Kaise Jaane) क्या है यह जान सकते है |

Jamin Ki Sarkari Rate Kya Hai (State Wise)

अगर आप खेत, जमीन, प्लाट या घर खरीद रहे है या फिर वर्तमान में आपकी जमीन की सरकारी रेट (Today Jamin, Property and land Sarkari Rate Check Online) पता करना चाहते है तो अब आपको किसी भी दफ्तर या अधिकारी के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है | सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है | इन पोर्टल पर जाकर अपने जिला या जनपद एवं तहसील का चयन कर मूल्यांकन सूची देखें पर क्लिक करे | मूल्यांकन लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी | इसमें आप अपनी जमीन की सरकारी रेट देख सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top