भारत 17 साल के लम्बे इंतजार के बाद 29 जून 2024 को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से दूसरी बार टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनी | टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर रहे है | जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं |
भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये ट्रॉफी किसके पास रहेगी?. कया सभी खिलाड़ी कुछ-कुछ दिन अपने पास रखेंगे? या फिर कप्तान अपने पास रखेंगे? या बीसीसीआई अपने पास रखेगी?. आखिर T20 वर्ल्ड कप की जीती हुई ट्रॉफी किसके पास रहेगी यहाँ से पूरी जानकारी देखे |
कौन रखता है जीती हुई ट्रॉफी?
वर्ल्ड कप की जीती हुई मेन ट्रॉफी खिलाड़ियों को नहीं दी जाती | जो असली ट्रॉफी होती है, उसे आईआईसी अपने पास ही रखता है | इसकी जगह टीम को रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है | लेकिन, इस रेप्लिका ट्रॉफी को भी टीम के खिलाड़ी अपने पास ना रखकर क्रिकेट बोर्ड को सोप देते है | सरल शब्दों में कहे तो भारत द्वारा जीती गई T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बीसीसीआई बोर्ड अपने पास रखता है |