सावधान! 1 जुलाई से बंद हो जाएगी ये सभी सिम, चालू रखनी हैं तो फटाफट कर ले ये काम

मोबाइल सिम कार्ड यूजर्स हो जाएं सावधान, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई ने नियमो में बदलाव कर नोटिस जारी किया हैं | यह नियम 1 जुलाई से सभी सिम कार्ड यूजर्स पर लागू होंगे | इन नियमो से आधे से ज्यादा लोगों के सिम कार्ड बंद भी हो सकते हैं | अगर आप अपने सिम कार्ड को चली रखना चाहते हैं तो 30 जून तक करवा ले ये महत्वपूर्ण काम |

Mobile Sim Card

अगर आप मोबाइल रखते हैं और उससे काल या इंटरनेट चलाने के लिए कोई सी भी कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं तो आप पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई के यह नियम लागु होते हैं | हालही में जारी हुए निर्देशों के अनुसार मोबाइल धारकों को अपनी सिम चली रखने के लिए डिजिटल केवाईसी करवाना बेहद जरुरी हैं | सिम कार्ड की केवाईसी करवाने की लास्ट डेट 30 जून तय की गई हैं | जिन लोगों की केवाईसी इस तारीख तक पूरी नहीं होती उनकी सिम 1 जुलाई से बंद हो जाएगी |

ना कॉलिंग होगी और ना ही इंटरनेट चलेगा

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं फर्जी तरीके उपयोग से हो रही सीमों को बंद करने के लिए यह कदम उठाया हैं | अगर कोई कस्टमर अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने में असमर्थ होता हैं तो उसकी सिम 1 जुलाई से बंद हो जाएगी | यूजर्स उस सिम को ना तो कॉल करने के उपयोग में ले सकेगा और ना ही इंटरनेट चलाने के |

आधार कार्ड और मोबाइल की होगी जरूरत

डिजिटल केवाईसी करवाने के लिए यूजर्स, जिस भी कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं उससे संबंधित केंद्र या फ्रेंचाइजी रिटेलर की दुकान पर आधार कार्ड और मोबाइल ले जाना होगा | ध्यान दे की जिसके नाम से सिम खरीदी गई उसे स्वयं को जाना हैं | क्योकि डिजिटल केवाईसी थंब इंप्रेशन के माध्यम से की जावेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top